posted on : अप्रैल 22, 2025 6:31 अपराह्न
चमोली : अपर सचिव राजस्व, कृषि एवं कृषक कल्याण डॉ. आनन्द श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा की। इस दौरान शासन स्तर पर भूमि से संबंधित प्रकरणों, राजस्व विभाग से संबंधित सीएम घोषणाओं पर चर्चा की गयी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को जनपद व तहसील स्तर पर नये व जर्जर भवनों को मरम्मत को लेकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर कितने भवन बनने हैं, कितने बजट की आवश्यकता है आदि को लेकर सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रेवेन्यू कोर्ट मैनुअल सिस्टम को मैक्सीमाइज करने, वर्क प्लान कैलेंडर बनाने के साथ ही लम्बे समय से लंबित प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी राज कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


