गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के गोपेश्वर थाना पुलिस ने ज्वैलर्स को एडवांस भुगतान और आर्डर समय पर पूरा करने पर जोर दिया है। कहा कि ग्राहकों से धोखाधडी की शिकायतें नहीं आनी चाहिए। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया की अध्यक्षता में ज्वैलर्स की बैठक में कहा गया कि थाना पुलिस के पास लगातार शिकायतें आ रही हैं कि एडवांस भुगतान और आर्डर समय पर पूरे नहीं किए जा रहे है। ग्राहकों से धोखाधडी की शिकायतें भी मिल रही है। उनका कहना था कि शिकायतों से ग्राहकों के विश्वास तथा व्यापार की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों से आभूषण बनाने के लिए समय पर आर्डर का अनुपालन होना चाहिए। ग्राहकों से ली गई एडवांस धनराशि और पुराने आभूषणों का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रखना होगा। पुराने जेवरात खरीदने-बेचने में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा गया। सभी ज्वैलर्स को अपने प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य होंगे ताकि किसी भी विवाद या अपराध की स्थिति में प्रमाण उपलब्ध हो सके।
थानाध्यक्ष चौरसिया ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास बनाए रखना और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचना जरूरी होगा। पुलिस किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या धोखाधड़ी होने पर कठोर और वैधानिक कार्रवाई करेगी।


