posted on : जून 25, 2024 5:11 अपराह्न
कोटद्वार । कण्वाश्रम उत्थान और संघर्ष अभियान के संयोजक नंदलाल धनगर ने प्रदेश सरकार से कण्वाश्रम के विकास के लिए ठोस योजना तैयार करने की मांग की है। मिडिया को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि कोटद्वार स्थित राजा भरत की जन्म स्थली कण्वाश्रम लंबे समय से गुमनामी के अंधेरे में छुपा हुआ है। यहां के विकास के लिए वायदे तो किए गए परंतु धरातल पर कुछ भी कार्य नहीं हुआ। कहा कि कण्वाश्रम के विकास से क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।


