भराडीसैण (चमोली)। विपक्षी कांग्रेस के भारी हंगामे के बीच आखिरकार भाजपा सरकार अनुपूरक बजट के साथ ही तमाम विधेयकों को भी पारित कर गई।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राज्य के 5315.39 करोड के अनुपूरक बजट को विपक्ष के हंगामें के बीच पारित कर लिया। इसी दौरान सरकार ने मुख्यमंत्री भूसंपदा अधिनियम 2016 के तहत भूसंपदा नियामक प्राधिकरण के वार्षिक प्रतिवेदन को भी सदन के पटल पर रखकर हामी भरवा दी। उत्तराखंड जल विद्युत नियामक आयोग के वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट, उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लि. के वार्षिक प्रतिवेदन, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लि. के वर्ष 2021-22 की 21वीं वार्षिक रिपोर्ट, उत्तराखंड विद्युत नियमाक आयोग द्वारा अधिसूचित विनियमनों का संकलन तथा उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक लेखा विवरण को सदन के पटल पर रखा गया।
सदन में मुख्यमंत्री उत्तराखंड विनियोग विधेयक 2025, मुख्यमंत्री उत्तराखंड विनियोग विधेयक 2025 को पुरःस्थापित, उत्तराखंड विनियोग विधेयक, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरूद्ध परिषेध (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड निजी विश्व विद्यालय संशोधन विधेयक, उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (निरसन) विधेयक, उत्तराखंड अल्प संख्यक शिक्षा विधेयक को भी पारित किया गया। इसी तरह समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड संशोधन विधेयक, उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक, उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक को भी पारित कर दिया गया।


