posted on : नवम्बर 16, 2024 10:07 अपराह्न
लैंसडौन । खेल प्रतिभाओं को निखारने और छात्रों में खेल कौशल विकसित करने के उद्देश्य से लैंसडौन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए 15 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर का जीआरआरसी के डायस स्टेडियम में 15 नवंबर को उद्घाटन किया गया। इस शिविर में आर्मी पब्लिक स्कूल, पीएमश्री केवी, कैंट बोर्ड स्कूल, जीजीआईसी लैंसडौन के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह प्रशिक्षण शिविर बाहर से बुलाए गए पेशेवर प्रशिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में छुट्टियों और रविवार सहित 15 नवंबर से 30 नवंबर तक निरंतर रूप से चलता रहेगा। यह प्रशिक्षण दो सत्रों में कक्षा तीसरी से सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक तथा आठवीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेगा। इस शिविर में छात्रों को विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबाल खेलों की तकनीक और रणनीतियां सिखाई जा रही है।
प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की टीम छात्रों को उनकी क्षमताओं के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लाभकारी होगा । प्रधानाचार्य ने स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, कमांडेंट जीआरआरसी ने इस तरह की खेल गतिविधियों जो कि क्षेत्र में पहली बार आयोजित की जा रही है के लिए धन्यवाद प्रेषित किया और उनकी दूरदर्शिता को सराहा ।