posted on : सितम्बर 15, 2021 7:56 अपराह्न
माता मूर्ति महोत्सव 17 सितंबर को आयोजित होगा
श्री बदरीनाथ धाम : श्री बदरीनाथ धाम के बामणी ग्राम स्थित मां नंदा मंदिर में महाअष्टमी पर्व का आज नंदा नवमी के अवसर पर समापन हो गया। मां ने सभी को शुभाशीष दिया। मां नंदा की ब्रह्मकमल से पूजा की गयी। श्री बदरीनाथ धाम से भगवान के खजांची श्री कुबेर जी बामणी स्थित मां नंदा मंदिर पहुंचे।वहा पूजा-अर्चना के पश्चात देर शाम श्री बदरीनाथ मंदिर वापस आयेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां को अनाज का भोग एवं प्रसाद चढाया। भजन कीर्तन हुये, महिलाओं ने जागर गाये तथा दाकुड़ी नृत्य आयोजित हुआ।इसी के साथ नंदाअष्टमी का कार्यक्रम समापन हुआ जबकि मातामूर्ति उत्सव 17 सितंबर को आयोजित हो रहा है।
इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपरमुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, कमेटी सहायक संजय भट्ट नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष राघव पंवार, अभिषेके पंवार मनीष सनवाल, प्रवेश मेहता , सोमेश पंवार , मयंक भट्ट, सार्थक भट्ट, ॐ मेहता , मनदीप भंडारी, आशीष कन्नी सरिता रावत, वनमाला भंडारी, जयश्री पंवार, पूर्णि देवी, सविता मेहता आदि शामिल हुए। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सभी धार्मिक आयोजनों में कोरोना बचाव मानकों एवं सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है. मातामूर्ति महोत्सव 17 सितंबर को मनाया जायेगा कल 16 सितंबर शाम को सीमांत ग्राम माणा से श्री घंटाकर्ण जी महाराज भगवान बदरीविशाल जी को श्री माता मूर्ति मंदिर आने हेतु न्यौता देंगे।