posted on : अप्रैल 14, 2021 10:39 अपराह्न
गौरीकुंड( रुद्रप्रयाग): बैशाखी के अवसर पर आज प्रात: साढे़ आठ बजे मां गौरामाई के कपाट खुल गये है। इस तरह अब चारधाम में कपाट खुलने की भी शुरूआत हो गयी है। केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में मां गौरादेवी का प्राचीन मंदिर है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले प्रत्येक वर्ष बैशाखी के पावन अवसर पर गौरामाई मंदिर के कपाट खुलते है। इस अवसर पर मठाधिपति संपूर्णानंद गोस्वामी,प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी, हेली सेवा प्रबंधक भरत कुर्मांचली, प्रधान गौरीकुंड सोनी देवी, अंशुमान तिवारु, आनंद तिवारी, देवी गोस्वामी, महादेव गोस्वामी आदि मौजूद रहे।