चमोली । चार धाम यात्रा को लेकर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने गाइड लाइन तैयार कर यात्रा को सुचारु रुप से शुरु करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा राज्य के हजारों लोगों की आर्थिकी का मुख्य स्रोत हैं, ऐसे में सरकार को यात्रा सुचारु करने के लिये व्यवस्था बनाने पर विचार करना होगा। साथ उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चारों धामों के मुख्य पुजारियों का धामों तक पहुंचाने और धार्मिक परम्पराओं के निवर्हन के प्रयास किये जा रहे हैं।
बदरीनाथ विधायक की ओर से गुरूवार को जारी एक बयान में कहा गया कि जहां सरकार की ओर से चार धामों के कपाट धार्मिक परम्पराओं के साथ खोलने की योजना तैयार की जा रही है। वहीं सरकार को यात्रा के आर्थिक पक्ष को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए यात्रा को सुचारु करने के लिये गाइड लाइन तैयार करनी चाहिए। जिससे चारधाम यात्रा मार्ग पर व्यवसाय करने वाले लोगों के आर्थिक नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार को तीन मई से पूर्व चारों धामों में पहुंचने के लिये यात्रियों की संख्या का निर्धारण कर होटलों में सामाजिक दूरी की व्यवस्था का खाका तैयार करना चाहिए।
बदरीनाथ विधायक ने कहा कि यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था के लिये ऑन लाइन सुविधा का प्रयोग किया जा सकता है। इसमें ऑन लाइन बुकिंग के बाद होटलों को निर्धारित कर यात्रियों के सुरक्षा, भोजन और आवास की व्यवस्था की जा सकती है। वहीं वाहनों के संचालन के लिये भी सरकार की ओर से गाइड लाइन निर्धारित करने की बात कही है।
Discussion about this post