नई दिल्ली : रणवीर सिंह स्टारर एक्शन थ्रिलर धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह साढ़े तीन घंटे की मेगा-बजट फिल्म रिलीज़ के पहले ही वीकेंड में सुपरहिट साबित हो चुकी है। दर्शकों और क्रिटिक्स से मिल रही जबरदस्त तारीफ के बीच फिल्म ने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है और ग्लोबल कलेक्शन 200 करोड़ के बहुत करीब पहुंच गया है।
तीन दिन का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत नेट कलेक्शन)
- दिन 1 (शुक्रवार): 28 करोड़.
- दिन 2 (शनिवार): 32 करोड़ (14% ग्रोथ).
- दिन 3 (रविवार): 42-43 करोड़ (अर्ली अनुमानित).
कुल (भारत नेट): 102-103 करोड़
विश्वव्यापी कमाई (ग्रॉस)
सैकनिल्क और ट्रेड अनुमानों के अनुसार, धुरंधर ने तीन दिनों में दुनिया भर में लगभग ₹138-142 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। ओवरसीज़ मार्केट में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार कहानी, शानदार एक्शन सीक्वेंस और रणवीर सिंह सहित पूरे स्टारकास्ट का धमाकेदार परफॉर्मेंस है। 6 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे आदित्य धर की यह फिल्म दर्शकों को थिएटर से बांधे रखने में पूरी तरह कामयाब रही है।
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सोमवार को भी फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी और पहले हफ्ते में 170-180 करोड़ (भारत नेट) का आंकड़ा छू सकती है। अगर वर्ड-ऑफ-माउथ इसी तरह मजबूत रहा तो धुरंधर साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है। बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का यह धमाकेदार प्रदर्शन एक बार फिर साबित करता है कि कंटेंट किंग है और दर्शक बड़े पर्दे के लिए बेताब हैं!


