नई दिल्ली : देशभर में विभिन्न विभागों और संस्थानों में हजारों पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग विभागों में भर्ती निकाली गई है। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। सेना ने हाल ही में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की थी। अब अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) देना होगा। इसके बाद फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होंगे। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2023 में सब-इंस्पेक्टर के लिए अधिसूचना 20 जुलाई, 2023 को जारी की जाएगी और परीक्षा अक्तूबर 2023 में आयोजित की जाएगी। जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एवं संविदा परीक्षा 2023 का विज्ञापन नोटिफिकेशन 26 जुलाई, 2023 को जारी किया जाएगा और परीक्षा अक्तूबर 2023 में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में बड़े स्तर पर भर्ती निकलने वाली है। गृह राज्य मंत्री (MoS) नित्यानंद राय ने राज्यसभा को सूचित किया कि सरकार ने दिसंबर 2023 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में 84,405 मौजूदा रिक्तियों को भरने का निर्णय किया है।