देहरादून : अपने विशेष गुणों और कर्तव्यों के खाते का स्टॉक जमा रखना होगा। हम अपने पास इतना जमा रखे कि दूसरों को भी कुछ दे सके।
इसे कहते जमा का खाता जमा रखना । एक है, कमाया और खाया, दूसरे है कमाया, खाया और बचाया। तीसरे है कि इतना भी नही कमाया की स्वयं खा सके। इसलिये अपना बैंक बैलेन्स रोज चेक करना होगा। क्योकि हमारे पास कोई गरीब मदद के लिए आये तो हम उनकी मदद कर सके । इसलिये हम इतना जमा रखे कि सभी को कुछ न कुछ दे सके।
इसके लिये हमें जमा करना सीखना होगा। कितना जमा किया, यह रोज जमा का खाता चेक करने पर पता चलता रहेगा। कुछ ऐसे भी होते है, जो केवल निकाल खाते जाते है,उन्हें कुछ मालूम ही नही पड़ता है। जब अचानक खाता देखते है तब कहते है कि अरे यह क्या हो गया।
Discussion about this post