देहरादून : हीरो एक्टर ही मुख्य एक्टर होता है, साइड रोल करने वाले एक्टर नही कहलाते है। हमारा उददेश्य मुख्य एक्टर बनना है क्योकि सभी का अटेन्शन हीरो एक्टर की तरफ होता है। इसलिए हमें हर सेकेण्ड के एक्ट में मुख्य एक्टर समझना है। नामीग्रामी एक्टर के पास तीन विशेषताएं अनिवार्य रूप में होती है। एक तो वह एक्टिव होगा, दूसरा एक्यूरेट होगा और तीसरा अटेªक्टिव होगा।
चेक करे कि हम अपने को कहा तक हीरा एक्टर समझते है। इसके लिए जिन बातों में अटेन्शन देना है उस पर ध्यान रखना होगा अर्थात हर कर्म हर चलन में अटेन्शन रखना होगा। जैसे स्वच्छ शरीर अट्रेक्ट करती है उसी प्रकार स्वच्छ आत्मा, आत्मिक बल वाला व्यक्ति भी दूसरों को अट्रेक्ट करेगा।
शरीर का आकर्षण नजदीक आने पर ही दिखायी देगा, लेकिन आत्मिक आकर्षण की वायबे्रशन दूसरे देश से भी अनुभव करायेगा। हमें मनसा संकल्प में भी श्रीमत, नियम मर्यादा के अनुसार एक्यूरेट रहना है। इसी प्रकार कर्म और वाणी में भी एक्यूरेट रहना है। हमारे संकल्प में जरा भी अनएक्यूरेट के लक्षण न हो। अर्थात जो नियम, मर्यादा डायरेक्शन है उन सभी बातों में एक्यूरेट और एक्टिव रहना है।
जो व्यक्ति एक्टिव होता है वह जिस समय जैसे अपने को बनाना चाहता है अथवा चलाना चाहता है, वह चला सकता है अथवा वैसा ही रूप धारण कर सकता है। जो मुख्य हीरो पार्टधारी होते है उनमें यह सभी विशेषताएं मौजूद होती है। हमें चेक करना है कि हमारे भीतर इनमें से कौन सी विशेषता का परसेन्टेज में कमी है। प्राप्त स्टेज के साथ उसकी परसेन्टेज को भी चेक करना होता है।
हम दूसरो को तभी आकर्षित कर सकते है जब तक आवश्यक परसेन्टेज भी हमारे पास हो। यदि परसेन्टेज की कमी तब हम सम्पूर्ण स्टेज को नही प्राप्त कर सकते है। पास तो सभी हो जाते है किन्तु मार्कस के आधार पर पोजिशन मिलती है। थर्ड डिविजन वालो को भी पास बोला जाता है लेकिन थर्ड डिविजन और फस्र्ट डिविजन से बहुत बडा अन्तर होता है।
प्रैक्टिकल एक्ट की स्टेज पर पहुचने के बाद स्टेज बनाना आसान हो जाता है और सभी बाते नेचुरल हो जाती है। हमें दिव्य धारणों की विशेषता धारण करनी है। हमारा जन्म विशेषता भरने के लिए हुआ है। लक्ष्य हो किन्तु लक्षण न हो, इसे विशेषता नही कहा जा सकता है। एक समझदार है दूसरा बेहद समझदार है, बेहद की कोई लिमिट नही होती है।
अव्यक्त महावाक्य बाप दादा मुरली, 16 जुलाई 1972
लेखक : मनोज श्रीवास्तव, सहायक निदेशक सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग उत्तराखंड देहरादून
Discussion about this post