देहरादून (प्रशांत): जहाँ अपनों में प्यार होता है वहीं आपस में मन मुटाव और छोटी छोटी नोक झोंक होती है. अक्सर आपने देखा होगा कि परम मित्र हो, परिवार हो या पति पत्नी के रिश्ते जिनमे प्यार के साथ साथ तीखी नौक झोंक हमेशा चलती रहती है. यह तीखी नौक झोक या मन मुटाव यह नही है कि उनमे प्यार नही है. उन रिश्तो में इतना प्यार होता है कि वह एक दुसरे के हितो के कार्य करते है और अपनी तीखी नोक झोक के बाद फिर से एक होकर प्यार से रहते है.
जिस रिश्ते के सम्बन्ध निस्वार्थ भाव से जुड़े होते है उनमे प्रेम भी प्रगाढ़ होता है और साथ ही उनमे मन मुटाव भी चलता रहता है. एक का रूठना दुसरे का मनाना यह हमेशा चलता रहता है. जब भी आपका किसी से मनमुटाव हो, तो सिर्फ अपनी बात को पकड़कर न बैठें न ही सारा दोष सामने वाले का समझकर चलें. एक बार सामने वाले की स्थिति या परिस्थिति के बारे में भी जरूर सोचें और खुद को उनकी जगह रखकर देखें.
आपके बीच जब भी मनमुटाव या टकराव की स्थिति हो, हमेशा शांत रहने या अपनी बात रखने का प्रयास करें. अगर आपको लगता है कि आपकी बात का कोई असर नहीं हो सकता तो उस विषय दोबारा बात न करें और शांत रहें और प्यार से मनाये. जब भी आपके बीच मन मुटाव की स्थिति हो तो मनमुटाव की स्थिति में कभी भी एक दूसरे को नीचा दिखाना या ताना मारने जैसी हरकतें न करें. इससे आप दोनों के मन में कड़वाहट बढ़ सकती है जो संबंधों को बेवजह कमजोर करती है. एक दुसरे का हमेशा करें सम्मान और जीवन को बनाये प्यार से खुशहाल
Discussion about this post