गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला प्रशासन ने बदरीनाथ के पंचबदरी प्रसाद की ऑनलाइन श्रद्धालुओं तक पहुंचाने की योजना बनायी है। इसके लिए प्रशासन ने ऐमजोन कंपनी से करार किया है। वर्ष 2019 में जिला प्रशासन ने महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पंच बदरी प्रसादम योजना शुरु की थी। महिलाओं ने आजीविका मिशन के सहयोग से चैलाई के लड्डू और गुलाब जल, अलकनंदा बेसिन का जल व अन्य धार्मिक वस्तुओं को बदरीनाथ और जोशीमठ में स्टॉल लगाकर तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं को बेचा जा रहा था। इससे महिलाओं ने अच्छी आमदनी भी अर्जित की। अब जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर बदरीनाथ धाम के प्रसाद की ऑन लाइन बिक्री की योजना तैयारी की गई है। ऐमजोन से प्राप्त होने वाले पंच बदरी प्रसाद में गुलाब जल, हर्बल धूप, सरस्वती गंगा का जल और बदरीश तुलसी दी जाएगी।
क्या कहती हैं जिलाधिकारी
कोरोना संक्रमण के कारण तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। तीर्थयात्रियों को भगवान बदरीनाथ का प्रसाद घर पर ही उपलब्ध कराने की पहल की गई है। ऐमजोन को प्रसाद किट बनाकर भेज दिए गए हैं। देश-विदेश के तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के प्रसाद को ऑन लाइन खरीद सकेंगे। प्रथम चरण में पांच सौ पैकेट तैयार कर दिए गये है।
स्वाति एस भदौरिया, डीएम, चमोली
Discussion about this post