- जनता दर्शन में उमड़ा जनसैलाब, 130 फरियादियों ने रखी समस्याओं के समाधान की उम्मीद
- घर से निकाली गई बुजुर्ग विद्या देवी और मंगलाः भरण पोषण में वाद दायर
- रेखा देवी, शमशाद, प्रियंका व दिव्यांग सुरेश ने मांगी आर्थिक सहायता, 70 वर्षीय दिव्यांग राम आशीष ने ऋण माफी की लगाई गुहार।
- जनता दरबार में एडीएम ने सुनी लोगों की फरियाद, कई मामले मौके पर ही निपटाए
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में घरेलू व जमीन विवाद, सीमांकन, सड़क डामरीकरण, सिंचाई गूल, ऋण माफी, आर्थिक अनुदान, भरण पोषण, रोजगार आदि से जुड़ी 130 समस्या/शिकायतें दर्ज हुई। अपर जिलाधिकारी ने मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन किया साथ ही कुछ प्रकरणों को इससे जुड़े विभागों को अग्रसारित करते हुए विधि सम्मत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आमवाला निवासी बुजुर्ग विद्या देवी ने बेटे और बहू पर मारपीट कर घर से बाहर करने और शिव कॉलोनी निवासी मंगला ने अपने पति द्वारा घर से निकालने व खर्च न देने की शिकायत पर पर एसडीएम सदर को भरण पोषण में वाद दायर करने के निर्देश दिए गए। वहीं लक्ष्मण चौक निवासी बुजुर्ग महिला ने अपने पूत्रों एवं पुत्र बंधुओं पर मारपीट कर परेशान करने शिकायत पर एसएचओ कोतवाली को जांच के निर्देश दिए गए।
बुजुर्ग, बीमार 68 वर्षीय जसपाल सिंह ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उनका पुत्र 14 वर्ष पहले दुबई चला गया। तबसे वह वापसी घर नही आता है और ना ही खर्च देता है। घर पर उसके तीन बच्चे और पत्नी है। जिनका पालन पोषण बुर्जुग दादा कर रहे है, लेकिन अब बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब चल रहा है। जिससे परिवार पर आर्थिक संकट खडा हो गया है। उन्होंने बेटे के विरुद्ध कार्रवाई कर परिवार के भरण पोषण की गुहार लगाई।
दिव्य विहार निवासी रेखा देवी ने अपनी कमजोर आर्थिक का हवाला देते हुए बेटी की शादी कराने के लिए आर्थिक सहायता की गुहार पर एसडीएम सदर को जांच करने को कहा गया। जवाहर कॉलोनी निवासी शमशाद एवं दृष्टि दिव्यांग सुरेश ने भी आर्थिक सहायता और रोजगार दिलाने की गुहार लगाई। वहीं प्रियंका धीमान ने अपने पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद मांगी। मजदूरी करके जीवनयापन कर रहे बेचू राम ने बताया कि उनका बेटा बोल और सुन नहीं पाता है। वो अपने बेटे को पढ़ाना चाहते है, लेकिन फीस जमा करने में सक्षम नही है। इस पर शिक्षा अधिकारी को बच्चे की पढ़ाई में आवश्यक सहयोग करने को कहा गया।
गढ़ी कैंट में भूमाफियों द्वारा जबरन निजी भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर एसडीएम सदर को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विकास नगर नयागांव में 15 लाख की धोखाधडी कर भूमि की रजिस्ट्री अपने नाम कराने की शिकायत पर एसएचओ को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया। सहसपुर में सिंचाई गूल बंद होने से फसल की बुआई समय पर न होने की शिकायत पर सिंचाई विभाग को तत्काल समस्या का समाधान करने को कहा गया। मंदाकिनी विहार सहस्त्रधारा रोड पर अवैध निर्माण की शिकायत पर एमडीडीए को कार्रवाई के निर्देश दिए।
फूलेत-क्यारा मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग को लेकर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया। मधुर विहार में सीवर लाइन न होने की शिकायत पर पेयजल निगम को निरीक्षण करने को कहा गया। चन्द्रबनी वार्ड के अंतर्गत कैलाशपुर मुख्य मार्ग पर शिव मंदिर के पास क्षतिग्रस्त नालियों के निर्माण हेतु लोनिवि को निर्देशित किया गया। नौगांव में पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होेने की समस्या पर जल निगम को लाइन ठीक कराने के निर्देश दिए गए। भू माफियाओं द्वारा सिडकुल की भूमि पर अवैध कब्जा जमा कर कर वृक्षों का पातन किए जाने की शिकायत पर डीएफओ कालसी को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान फरियादियों ने भूमि का सीमांकन, रजिस्ट्री, अवैध कब्जा हटाने से जुड़ी तमाम शिकायतें रखी।
जनता दरबार में एसडीएम स्मृता परमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम विनोद कुमार, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार विवेक राजौरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


