- जनपद के क्षतिग्रस्त सड़कों को किया जा रहा है गड्ढा मुक्त
- मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में त्वरित गति से सड़कों का किया जा रहा है मरम्मत कार्य
हरिद्वार : भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई जनपद की सड़कों का मरम्मत कार्य मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राष्ट्रीय राज मार्ग एवं लोनिवि द्वारा अपने अपने क्षेत्रों की सड़कों का मरम्मत कार्य करते हुए गड्ढा मुक्त किया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार ने अवगत कार्य है कि उनके डिविजन में क्षतिग्रस्त सड़कों का पेच वर्क मरमत कार्य करते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि मंगलौर- लण्डोरा मार्ग,खानपुर- दल्लावाला मार्ग एवं रोशनाबाद – बिहारीगढ़ मार्ग नज़दीक तेलपुरा की सड़कों का पेचवर्क (मरम्मत कार्य) पूर्ण कर लिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अतुल शर्मा ने अवगत कराया कि मोहनपुरी वाला , रानीपुर झाल एरिया, ज्वालापुर बाईपास एवं रुड़की लक्सर क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़को का मरम्मत कार्य तत्परता से किया जा रहा है तथा सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कई सड़कों का पेच वर्क कार्य करते हुए गड्ढा मुक्त कर लिया गया है तथा शेष सड़को का मरम्मत कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है जिन्हें जल्दी ही पूर्ण करते हुए सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।


