देहरादून : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत द्वारा बताया गया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आज जनपद के सभी 86 आयुष्मान आरोग्य मंदिर/उपकेंद्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधानों एवं अन्य क्षेत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य महिलाओं और परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना था। शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षणों एवं परामर्श की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गईं। जिनमें मुख्यत: निम्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।
- बीपी की जाँच
- शुगर की जाँच
- अल्परक्त की जाँच
- रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण
- SNSP पोर्टल पर पंजीकरण
- टीबी की स्क्रीनिंग
- गर्भवती की जाँच
- रजिस्ट्रेशन एवं औषधि वितरण।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि इस पहल से नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने और समय पर चिकित्सा सहायता लेने में मदद मिलेगी। उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के शिविर जनपद में 02 अक्टूबर तक नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर महिला और परिवार तक स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं सुगमता से पहुँच सकें और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने में सहायता मिले। इसी कड़ी में कल रविवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही जनपद की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 02 अक्टूबर तक नियमित रूप से किया जाएगा। उनके द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई कि सभी लोग आयोजित हो रहे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से अवश्य लाभ लें।


