- योग भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है” – डॉ. स्वास्तिक सुरेश
- हर व्यक्ति को योग से जुड़ना चाहिए” – डॉ. अवनीश उपाध्याय
हरिद्वार : जनपद हरिद्वार एक बार फिर योग की वैश्विक धारा में अपना विशेष स्थान दर्ज कराने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की श्रृंखला में जनपद स्तर पर चार दिवसीय लाइव योगाभ्यास सत्र का आयोजन 20 मई से 23 मई 2025 तक किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन का सीधा प्रसारण प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से बड़े हनुमान मंदिर घाट, हर की पैड़ी से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश कुमार उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और संपूर्ण व्यवस्था सुचारु रूप से सुनिश्चित की गई है।
योग को जन-जन तक पहुँचाना लक्ष्य
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित यह चार दिवसीय कार्यक्रम भारत की प्राचीन योग परंपरा को पुनः जनजीवन से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा,“योग केवल व्यायाम नहीं, यह शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धि का मार्ग है। हरिद्वार जैसे आध्यात्मिक नगर से इसका प्रसारण पूरे देश और विश्व को योग का संदेश देगा।”
नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भावना के अनुरूप योग को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और हरिद्वार की जनता से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन इस लाइव योगाभ्यास से जुड़ें और अपने परिजनों एवं सहयोगियों को भी जोड़ें, जिससे योग की यह श्रृंखला एक जनआंदोलन बन सके। उन्होंने आगे कहा कि “योग को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के लाइव कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी हैं। यह आयोजन आमजन, अधिकारी, कर्मचारी—हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास है। मैं सभी से निवेदन करता हूँ कि वे प्रतिदिन इस लाइव योगाभ्यास से जुड़ें और दूसरों को भी जोड़ें।”
सशक्त टीम के माध्यम से संचालन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के नोडल अधिकारी डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. भास्कर आनन्द होंगे, जिनके नेतृत्व में प्रशिक्षित योग अनुदेशकों की एक प्रभावशाली टीम का गठन किया गया है। टीम में डॉ. मनीषा चौहान, राजेन्द्र मिश्रा पंकज, ऋतु, विकास, महिमा और नवीन थपलियाल जैसे सक्रिय और अनुभवी योग प्रशिक्षक शामिल हैं।
धार्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से जुड़ेगा योग:
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़े हनुमान मंदिर घाट से किया जाएगा, जो कि धार्मिक, सांस्कृतिक और अध्यात्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत पवित्र स्थल है। प्रभाकर मंजूनाथ महाराज की अध्यक्षता में प्रसारण का संचालन होगा, जिससे कार्यक्रम को आध्यात्मिक गहराई और सामाजिक समरसता की भावना प्राप्त होगी।
ऑनलाइन जुड़ाव की सुविधा:
इस योग सत्र से www.tiny.cc/idy2025live लिंक के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन ऑनलाइन जुड़ सकता है। आयोजन को सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी व्यापक प्रचारित किया जा रहा है, जिससे अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके।


