देहरादून : प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर गतिमान है। इसी कड़ी में मंगलवार को टिहरी जिले की धनौल्टी तहसील में नाजिर के पद पर नियुक्त वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में एक शिकायती पत्र दिया था। जिसके अनुसार उसकी पत्नी ने 31 जनवरी 2025 को ग्राम छनाड़, थत्यूड जौनपुर जिला टिहरी में करीब 15 सौ वर्ग मीटर भूमि क्रय की है। जिसकी दाखिल खारिज पत्रावली में तहसील नाजिर बीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगायी जा रही है एवं सही रिपोर्ट एवं दाखिल खारिज में नाम चढाने के एवज में रिश्वत की माँग की जा रही हैं।
जिस पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दिनांक आज अभियुक्त बीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को शिकायतकर्ता से 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये, तहसील धनोल्टी स्थित अभियुक्त के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं वाटसप हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दी जा सकती है।


