गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के साथ ही यहां तीर्थयात्रियों का भारी संख्या में आवागमन शुरू हो गया है। धाम में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस की ओर से पहले दिन ही यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले 81 वाहनों का चालान किया गया।
रविवार को यातायात पुलिस की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया। यातायात उप निरीक्षक दिगंबर उनियाल और अपर उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने धाम क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने ऐसे वाहनों को चिह्नित किया जो ’नो पार्किंग’ क्षेत्रों में अव्यवस्थित तरीके से खड़े होकर मुख्य मार्गों और गलियों में यातायात को बाधित कर रहे थे। अव्यवस्थित पार्किंग के कारण न केवल अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी, बल्कि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस ने ऐसे कुल 81 वाहनों पर मौके पर ही नियमानुसार कार्रवाई की। इन वाहनों पर ’नो पार्किंग’ का उल्लंघन करने के लिए चस्पा और ई-चालान के माध्यम से चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान सिपाही नीरज, विजय आदि भी मौजूद रहे।


