posted on : मार्च 27, 2025 8:45 अपराह्न
जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम सभा ओडल तथा खुन्डोली में सफाई अभियान तथा खराब रास्तों को ठीक करने का कार्य किया गया । 25 मार्च से प्रारम्भ हुए शिविर के नित्य कार्यों के पश्चात स्वयंसेवकों का समूह पूर्व निश्चित स्थान पर एकत्र हुआ। यहाँ पर ओडल गाँव से खुन्डोली गाँव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग जो कि झाड़ियों से आच्छादित था, उसे चलने योग्य बनाया गया । इसी मार्ग के बीच में पड़ने वाले वन क्षेत्र में पड़े फैले कचरे ( कांच की बोतले, प्लास्टिक इत्यादि ) को भी साथ किया गया ।
इसके अतिरिक्त खुन्डोली गाँव के गाँव से वन क्षेत्र के रास्तों को व्यवस्थित किया गया । इस मार्ग में स्वयंसेवकों द्वारा इस मार्ग में पड़ने वाले मन्दिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । दिन के द्वितीय सत्र में “स्वामी विवेकानन्द के विचारों का युवाओं पर प्रभाव” विषय पर चर्चा-परिचर्चा की गयी जिसमें सभी स्वयंसेवकों के द्वारा अपने विचार रखे गये ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल ने ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी के वक्तव्य “जिस प्रकार केवल एक ही बीज पूरे जंगल को पुनर्जीवित करने के लिए पर्याप्त है, उसी प्रकार एक ही मनुष्य विश्व में बदलाव लाने के लिए पर्याप्त है। ये मनुष्य आप हो सकते हैं” को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य से जोड़ते हुए स्वयं को सकारात्मक रूप से परिवर्तित करने और समाज के हित में कार्य करने के विषय में बताया सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय रावत द्वारा स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा लेने तथा उसके प्रभावों पर विस्तार से बताया गया ।


