पौड़ी : कोरोना वायरस (कोविद 19) के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त शिक्षण संस्थाएं अग्रिम आदेश तक बंद होने तथा सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन के पत्र के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल धीराज सिह गर्ब्याल ने जनपद के छात्र-छात्राओं का पठन पाठन को सुगम बनाये जाने हेतु सभी क्षेत्रों में निर्वाध/ निरन्तर विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु तथा सभी स्थानीय केवल नेटवर्क संचालकों को अनिवार्य रूप में संबंधित चैनलों का प्रसारण खुला रखने को आदेश जारी किया है।
कोरोना वायरस (कोविद 19) के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त शिक्षण संस्थाएं अग्रिम आदेश तक बंद होने से छात्र-छात्राऐं का पठन पाठन को सुगम बनाये जाने हेतु माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए दूरदर्शन के माध्यम से ज्ञानदीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्याख्यान 24 अप्रैल 2020 से प्रसारित किया जा रहा है। इस संबंध में दूरदर्शन उत्तराखण्ड देहरादून के साथ अनुबंध किया गया है। उक्त प्रसारण प्रथमत: कक्षा 9-10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के शिक्षण को ध्यान में रखते हुए कुछ विषयों यथा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी में अपराह्न 1:00 बजे से 2:30 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है। प्रसारण अपराह्न 1:00 बजे से 2:00 बजे तक डी.डी. उत्तर प्रदेश के प्लेटफार्म से प्रसारित होगा तथा सभी प्राइवेट डी.टी.एच. भी प्रसारित करेंगे। अपराह्न 2:00 बजे से 2:30 बजे तक का प्रसारण डी.डी उत्तराखण्ड के प्लेटफार्म से प्रसारित होगा तथा DD Free Dish – 41, Dish TV -229, Den-137, Airtel-400, Videocon-889, Tata Sky- 1195, Hathway-483, City Cable-671, Lucknow-237, Big TV- 250’ Net Vision-138 पर उपलब्ध रहेगा।
कार्यक्रम दूरदर्शन देहरादून के अधिकारिक यू-टयूब (hits:www.youtub.com/channel/UCx55tefMzKkaA0uDmj9g2XY) पर भी उपलब्ध रहेगा। उन्होने सभी क्षेत्रों में निर्वाध/निरन्तर विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु संबंधित अधिकारी को तथा सभी स्थानीय केवल नेटवर्क संचालकों को अनिवार्य रूप में संबंधित चैनलों का प्रसारण खुला रखने को आदेश जारी किया है।
Discussion about this post