posted on : नवम्बर 26, 2024 3:50 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी सुद्दोवाला देहरादून में आयोजित देहरादून इंटरनेशनल साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के अंतिम दिवस में उत्तराखंड केशिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इसी में उत्तरकाशी के राजकीय हाई स्कूल भकड़ा विकासखंड डुंडा में कार्यरत शिक्षक डॉ संजीव डोभाल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके बेहतर कार्यों को देखकर दिया गया। उन्होंने विज्ञान प्रतियोगिताओं में दो बार राष्ट्रीय स्तर पर और कई बार राज्य स्तर पर अपने निर्देशन में विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रतिभाग करवाया। क्रियात्मक शोध के द्वारा इन्होने विद्यालय में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना और कक्षा कक्ष में शोध के जरिये विभिन्न नवाचारों को जैसे कठपुतली कला, नाट्य विधा, कहानी कविता विधा को अपने शिक्षण में शामिल किया। यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अभिनव सिंह, उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ ओंकार सिंह, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत आदि ने दिया। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार के दीनदयाल सिंह, शैलेन्द्री भट्ट, इंद्रा रमोला,आरती परमार, मित्रेश चमोली, कुलवीर और समस्त छात्र छात्राओं ने बधाई दी।