posted on : अक्टूबर 30, 2024 10:24 अपराह्न
देहरादून : विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने मंगलवार को नगर निगम की ओर से सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच लगी स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि नगर नगम ने एक करोड़ सात लाख की लागत से 157 बिजली पोल और इन पर 291 लाइटें लगवाई हैं। इस दौरान अधिशासी अभियंता रचना पायल, पथ काश निरीक्षक रंजीत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।