posted on : अक्टूबर 19, 2024 1:16 पूर्वाह्न
रूडकी : भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष तिब्बत और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, हिमालय की सुरक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर तवांग (अरुणाचल ) की यात्रा अयोजित की जाती है, यह यात्रा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन तथा पंकज गोयल, महामंत्री के कुशल नेतृत्व में 2012 से आयोजित की जा रही है l इस वर्ष यह यात्रा 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित होंगी l
इसी संदर्भ में भारत तिब्बत सहयोग मंच उत्तराखंड के प्रचार प्रकोष्ठ ने आज एक मीटिंग पहाड़ी बाजार में आयोजित की, जिसमे मुख्यरूप से उत्तराखंड के प्रचार प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि संजय चटवाल और मंच के प्रदेश सचिव वेद्य टेक वल्लभ, अनुज आत्रे, रूडकी नगर निगम पार्षद संजीव राय, सुभाष गोस्वामी प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू रक्षा वाहिनी, डॉ विजय आहूजा, संजीव बंटी मारवाड़ी, हर्ष कुमार अरोरा उपस्थित रहे l य
ह यात्रा राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, राष्ट्रीय एकता -अखंडता एवं देश भक्ति से ओतप्रोत है l इस यात्रा के माध्यम से सम्पूर्ण भारत के लोगो को पुर्वोत्तर क्षेत्र को जानने एवं समंझने का अवसर, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में उपस्थित होने का अवसर मिलता है l जिस अरुणाचल प्रदेश को मक्कार चीन अपना बताने की कोशिशे करता है उसी प्रदेश के लोगो को साथ लेकर अंतिम जिले तवांग में बुमला बार्डर तक तवांग तीर्थ यात्री जाते है वहा जाकर भारत भूमि का पूजन एवं वंदन कर चीन को यह चेतावनी दी जाती है कि चीन की सीमा चीन की दीवार तक है बाकि उसने कब्ज़ा किया है जिसे उसे खाली करना होगा l इस बार भी पूरे भारतवर्ष से लोग बढ़ चढ़कर लोग इस यात्रा में शामिल होने जा रहे है l इस मीटिंग में रुडकी शहर वासियो से अपील की गयी कि त्योहारों के इस अवसर पर सिर्फ लोकल सामान ख़रीदे तथा श्री चटवाल ने ये बताया की भारत तिब्बत सहयोग मंच का गठन 5 मई 2000 को हुआ था तब से संघठन पूरे देश में चीन के सामान का विरोध करता आ रहा है तथा लोकल सामान को प्रयोग करने को जनमानस को प्रेरित करता है l