posted on : अक्टूबर 17, 2024 5:06 अपराह्न
कोटद्वार । उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज लालपानी में आयोजित कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर 50 छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई। बुधवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मंच अध्यक्ष एसपी थपलियाल ने किया। उन्होंने कहा कि मंच आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। मंच की ओर से लंबे समय से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की मदद की जा रही है। प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज ने स्वेटर वितरित करने पर मंच का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भुवन मोहन गुसाईं, जेपी ध्यानी, विजय माहेश्वरी और शालिनी माहेश्वरी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।