posted on : जून 1, 2024 4:42 अपराह्न
लैंसडाउन। अभ्युदय परिवार द्वारा आओ सीखें कार्यशाला में बच्चों और महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु कार्यशाला में पहुंचे विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि अभ्युदय परिवार द्वारा इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करके बच्चों और महिलाओं की प्रतिभा का उभरने का अवसर प्राप्त हो रहा है । बच्चे छुट्टियों का अच्छा लाभ उठा रहे हैं । अभ्युदय परिवार मेरे क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है । संयोजिका भावना वर्मा ने कहा कि कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और बच्चे भी प्रतिभाग कर रहे हैं जो बहुत ही हर्ष का विषय है । हम अब जयहरीखाल ग्रामीण क्षेत्र में भी निशुल्क कार्यशाला का आयोजन करने जा रहे हैं । भावना वर्मा ने कहा कि हमारे सभी प्रशिक्षक बहुत लगन से बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस अवसर पर नीरा आनन्द, महिपाल सिंह रावत, सुरेन्द्र असवाल, सुमन बौठियाल, प्रेम थापा, मौनिका रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन प्रशान्त थापा, रीमा रावत ने संयुक्त रूप से किया ।