posted on : अगस्त 24, 2021 9:37 अपराह्न
हरिद्वार : जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद हरिद्वार के चार विकास खण्डों-ईमलीखेड़ा, लक्सर, भगवानपुर तथा नारसन में वैक्सीनेशन की धीमी गति को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन चार ब्लाकों में दस-दस गांवों को चयनित करके विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन ब्लाकों के दस-दस गांवों का चयन कर लिया गया है, जिनमें बृहस्पतिवार से विशेष वैक्सीनेशन कैम्पों का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिये डाॅ. पंकज जैन को भगवानपुर, डाॅ. एचडी शाक्य को लक्सर, डाॅ. अजय कुमार को नारसन तथा डाॅ. खगेन्द्र को ईमलीखेड़ा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एसके झा द्वारा दी गयी है।

