posted on : अगस्त 23, 2021 7:40 अपराह्न
कोटद्वार । प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व ब्लाॅक प्रमुख एवं वर्तमान पार्षद गीता नेगी को महिला कांग्रेस का जिला कोटद्वार का अध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, व महापौर हेमलता नेगी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। निंबूचौड स्थित पार्थ वैडिंग प्वाइंट में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि गीता नेगी ने पूर्व में विकास खंड दुगड्डा का ब्लाॅक प्रमुख रहते हुए विकास कार्यो को अंजाम दिया गया, तथा अब नगर निगम में पार्षद की भूमिका का भी बखूबी निर्वहन कर रही है, कहा कि उनके कार्यो एवं राजनीतिक कौशल को देखते हुए प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर मातृशक्ति का सम्मान किया है, उन्होंने आगामी 2022 के विधानसभा के चुनावों की भी चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस आशा एवं विश्वास के साथ आम जनमानस ने भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार दी थी, लेकिन प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार ने लोगों के विश्वास को चकनाचूर कर दिया है, तथा विकास की बजाय सिर्फ अपना विकास करने में पूरा समय व्यर्थ गंवा दिया है, कहा कि भाजपा की विकास विरोधी नीतियों से तंग आकर अब कांग्रेस के पक्ष में पूरा माहौल बन गया है, तथा आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगी तथा कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा के सारे जनविरोधी निर्णयों को बदलते हुए समग्र विकास का खाका खीचेंगी।
उन्होंने कोटद्वार विधानसभा में विकास कार्यो को ठप करने के लिए क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार में सिर्फ सैरसपाटा एवं पिकनिक मनाने आते है, उन्हें कोटद्वार के विकास से कोई लेना देना नहीं है, कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके अथक प्रयास से मेडिकल कालेज, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग, केन्द्रीय विद्यालय, कण्वाश्रम सहित दर्जनों स्वीकृत कार्यो को ठप करवाकर वर्तमान विधायक कोटद्वार का बहुत बड़ा नुकसान कर दिया है, जिसका जबाब कोटद्वार की जनता आगामी 2022 के चुनाव में दे देगी। जिलाध्यक्ष बनने पर गीता नेगी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उनपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस विश्वास पर वह खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेगी तथा कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों को साथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर कोटद्वार विधानसभा के अवरूद्ध विकास के मार्ग को प्रशस्त करेगी। उन्होंने कोटद्वार की जनता से पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा विधानसभा कोटद्वार के समग्र विकास के यज्ञ में अपने सहयोग की आहूति देने की अपील की है, ताकि बेरोजगारों को रोजगार, महिलाओ को उनके अधिकार, महंगाई पर अंकुश तथा भ्रष्टाचार पर रोक लग सके। इस मौके पर नगर निगम के पार्षद, कांग्रेस के विभिन्न फ्रंटल संगठनों सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल एवं संचालन महामंत्री हेमचंद्र पंवार ने किया ।

