posted on : मार्च 18, 2024 7:43 अपराह्न
रिखणीखाल : देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में जारी है । आज 18 मार्च 2024 को कार्यक्रम के सातवें दिन सभी प्रतिभागियों, देवभूमि उद्यमिता केंद्र की टीम व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान देहरादून के प्रतिनिधियों द्वारा एक दिवसीय भ्रमण सफल व युवा उद्यमी अरविंद नेगी ग्राम झरत, रतवाढाब, पौड़ी गढ़वाल के फार्म पर किया गया ।
सफल उद्यमी अरविंद नेगी ने अपने फार्म पर एकीकृत कृषि का एक सफल व अनोखा मॉडल तैयार कर रखा है, इस फार्म पर अरविंद नेगी जी द्वारा कुकुट पालन, मछली पालन, मशरूम फार्मिंग, पॉलीहाउस सब्जी उत्पादन, डॉग पालन व पहाड़ी उत्पादों से तैयार विभिन्न प्रकार के अचार, मुरब्बा, जैम इत्यादि का सफल व्यवसाय किया जा रहा है। नेगी जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को अपने अनुभव, सरकारी योजना व ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल डॉ विपिन पंवार द्वारा प्रतिभागियों से अरविंद नेगी जैसे लोगों को अपना रोल मॉडल बनाने तथा पहाड़ में रहकर सफल उधम चलाने की प्रेरणा लेने की बात कही गई । साथ ही भविष्य में अरविंद नेगी से महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता केंद्र के साथ विभिन्न संभावनाओं व योजनाओं पर चर्चा व सहायता प्राप्त करने का आश्वासन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर दिवेस पांडे व पप्पू सोलियाल देवभूमि उद्यमिता योजना, देहरादून का विशेष सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी व महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी हरेंद्र, यतेंद्र व पवन नेगी भी उपस्थित रहे ।


