posted on : अगस्त 13, 2021 5:08 अपराह्न
आज प्रात: 10 बजे श्री माता मूर्ति मंदिर पहुंची भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली।
पूजा- अर्चना पश्चात दिन में डेढ़ बजे वापस श्री बदरीनाथ मंदिर वापस विराजे श्री नर- नारायण भगवान।
कल लीलाढूंगी बामणी गांव पहुंचेगे भगवान श्री नर- नारायण, पूजा-अर्चना एवं अभिषेक संपन्न होगा।
श्री बदरीनाथ धाम। श्री नर नारायण जंयती का दो-दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। आज प्रात: श्री बदरीनाथ मंदिर सम्मानीय रावल श्री ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी ने भगवान नर-नारायण उत्सव मूर्ति का अभिषेक एवं पूजन किया। तत्पश्चात नायब रावल अमरनाथ नम्बूदरी जी के साथ भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंची।जहां अपर धर्माधिकारियों तथा पुजारी माता मूर्ति हनुमान प्रसाद डिमरी ने पूजा अर्चना की । कल नर-नारायण भगवान जन्म स्थल लीला ढूंगी पहुंचेगे। जहां भगवान की पूजा-अर्चना होगी।देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर बदरीनाथ के प्रभारी अधिकारी सुनील तिवारी, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अपरधर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवान, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, माता मूर्ति मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, अजीत भंडारी, प्रबंधक दीपक सयाना, विकास सनवाल, मंजेश भुजवान, नारायण नंबूदरी सहित थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह एवं पुलिस कर्मी, आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे। उत्सव डोली कार्यक्रम में सामाजिक दूरी एवं कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया। कल लीलाढुंगी में पूजा-अर्चना, अभिषेक के बाद भगवान नर- नारायण श्री बदरीनाथ मंदिर में विराजमान हो जायेंगे। इसी के साथ नर- नारायण जयंती का समापन हो जायेगा।