posted on : जून 23, 2023 3:56 अपराह्न
रूडकी : जीआरपी रूडकी ने अवैध चाकू के साथ एक को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक रेलवेज व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के दिशा- निर्देशन में थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर ममता गोला व चौकी प्रभारी जीआरपी रुड़की के आदेशानुसार चौकी से कॉन्स्टेबल 16 अभिषेक कुमार व कॉन्स्टेबल 162 राजीव कुमार को दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वस्तु में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम इमरान उर्फ सुक्खा पुत्र लियाकत निवासी तेली वाला पाडली थाना गंगनगर जिला हरिद्वार बताया उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी में एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। जिसको जीआरपी चौकी रुड़की में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए मु0अ0सं0-23/2023 दर्ज किया गया।
आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 20/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट जीआरपी लक्सर
- मु0अ0सं0 37/13 धारा 379/411 IPC थाना जीआरपी लक्सर
- मु0अ0सं0 38/13 धारा 379/411 IPC थाना जीआरपी लक्सर
- मु0अ0सं0 14/19 धारा 392/411 IPC थाना जीआरपी लक्सर
- मु0अ0सं0 228/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गंगनहर
- मु0अ0सं0 28/22धारा 4/25 आर्म्स एक्ट जीआरपी लक्सर