नंदप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के नंदप्रयाग में घाट रोड़ पर गुरूवार की तड़के शाॅट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेजी के साथ फैली की उसने अपने आसपास के अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पांच दुकाने इस आग के हवाले हो गई और जिससे दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। दमकल विभाग को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया।
स्थानीय निवासी तेजवीर कंडेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नंदप्रयाग में घाट मोटर मार्ग पर आग लगने के कारण पांच दुकाने जलकर स्वाहा हो गई है। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेजी के साथ फैल रही थी की स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में फायर सर्विस गोपेश्वर को इसकी सूचना दी गई। वहां से दमकल विभाग के कर्मियों के पहुंचने के बाद उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना मे जनहानि तो नहीं हुई लेकिन दुकानदारों का लाखों का सामान इस आग की भेंट चढ गया है।
अग्निकांड के प्रभावित दुकानदारों ने डीएम से की मुआवजे की मांग
नंदप्रयाग में हुई आग की घटना से प्रभावित दुकानदारों ने गुरूवार को जिलाधिकारी को एक पत्र सौंप कर आग लगने के कारण दुकानों में रखा लाखों रूपये के सामान के स्वाहा होने के बाद उनके सामने आये संकट से उभरने के लिए उन्हें उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है। इस घटना में अनूप पुरोहित, राजेश पुरोहित, राकेश चंद्र मुनियाल, देवपाल मुनियाल, राजन मुनियाल की दुकानें जली है। जिन्होंने जिलाधिकारी से मुआवजा दिये जाने की मांग की है।


