posted on : मार्च 15, 2023 4:49 अपराह्न
लैन्सडौन। भाजपा जयहरीखाल मंडल के लैन्सडौन छावनी क्षेत्र में मँगलवार देर सायं लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक विकासनगर कुलदीप कुमार व भाजपा जिला कोटद्वार के जिला प्रभारी व रामनगर मंडी परिषद के अध्यक्ष राकेश नैनवाल ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकारें बनवानें में जीतोड मेहनत की है। उसी तरह कैंट चुनावों, नगरनिगमों ओर पँचायतों के चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराना है। भाजपा की सरकार में देश व राज्य विकास के नये कीर्तिमान हासिल कर रहा है।
उन्होने कार्यकर्ताओं से लैंसडौन कैंट चुनाव में पार्टी सिंबल पर चुनाव लडते हुये एकजुटता से कार्य करते हुये भाजपा का परचम लहराने की बात कहीं। भाजपा सांगठनिक जनपद कोटद्वार के जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने कहा कि जिस तरह हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया उसी तरह कैंट चुनाव में भाजपा का परचम लहराना है। जिसके लिये सभी कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशियों के लिये एकजुट होकर कार्य करें । जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है । कार्यकर्ता संगठन की नींव है। वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश ध्यानी, मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य किरण बौठियाल ने छावनी परिषद चुनाव के बहिष्कार की बात करते हुए कहा कि सबसे पहले छावनी अधिनियम में संशोधन होना चाहिये। मोजूदा छावनी अधिनियम काले कानून जैसा हैं। जिसमें न तो छावनी क्षेत्र का विकास हो पा रहा हैं न ही केंद्र ओर राज्य सरकार की योजनाओं व विकास योजनाओं का लाभ जनता को मिल पा रहा है। नगर की व्यापारिक स्थिति निरंतर खराब होती जा रही है। दिन प्रतिदिन लोग पलायन कर रहे है। बोर्ड उपाध्यक्ष ओर बोर्ड सदस्यों के अधिकार बढाने की बात रखी। जिला कार्यकारिणी सदस्य सूर्यदेव शाह ने कहा कि प्रस्तावित पार्किंग के लिये कैंट बोर्ड जमीन उपलब्ध नही करवा रहा है साथ ही स्थानीय विधायक द्वारा विकास योजनाओं के लिये बुलाई बैठकों में कैंट बोर्ड के अधिकारी आते भी नहीं है। जिससे योजनाएं फलीभूत नहीं हो पाती है।
मंडल अध्यक्ष चन्द्रलेखा गौड ने कहा कि लैन्सडौन छावनी क्षेत्र में कैंट चुनाव बहिष्कार के आंदोलन के मद्देनजर पूर्व प्रस्तावित 16 मार्च को लैन्सडौन में संभावित प्रत्याशियों की बैठक होनी है। जिसमें कैंट चुनाव को लेकर अहम निर्णय होगा। उसके पश्चात ही स्थानीय भाजपा कैंट चुनाव ओर भाजपा प्रत्याशियों का निर्णय लेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार व जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने कहा कि कैंट क्षेत्र में जनता को हो रही समस्याओं व छावनी अधिनियम में संशोधन की माँग से केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को अवगत करायेगें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी मोहन सिंह नेगी, जिला मंत्री अजयशंकर ढौढियाल, मंडल महामंत्री अशोक भारद्वाज, सतवीर रावत, मंडल उपाध्यक्ष कुसुम रावत, मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल, सोशल मिडिया प्रभारी अजय उत्तराखँडी, अल्पसंख्यक मोर्चे के मँडल अध्यक्ष मो. शाहनवाज सिद्दकी , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रचना रावत, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, सुशील अग्रवाल, सैन सिंंह, अर्चना वेदवाल आदि बडी सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


