- कल शाम आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री उद्वव जी एवं श्री कुबेर जी, तेलकलश( गाडू घड़ा) रावल जी के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।
- 18 मई को प्रात: खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
- श्री केदारनाथ जी के कपाट कल प्रात: खुलेंगे। श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली 15 मई शाम को केदारनाथ पहुंच गयी है।
जोशीमठ/ देहरादून । श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को प्रात: 4 बजकर 15 बजे खुल रहे है। आज श्री नृसिंह मंदिर से आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के साथ योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंच गयी है। कल शाम श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी के साथ ही आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी श्री बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगी। कल ही तेलकलश (गाडू घड़ा) भी श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगा।
बीते कल शाम श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंची। कल प्रात: 5 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई तथा श्री गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को खुल चुके है। द्वितीय केदार मदमहेश्वर जी के कपाट 24 मई तथा तृतीय केदार तुंगनाथ जी एवं उच्च हिमालय पर स्थित रूद्रनाथ जी के कपाट कल 17 मई को खुल रहे है। कोरोना महामारी से सारा देश त्रस्त है ऐसे में चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया जा चुका है। नित्यनियम से पूजा – अर्चना चलेगी। धामों में पूजपाठ से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति है तथा कोरोना बचाव मानकों का पालन हो रहा है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने धामों के कपाट खुलने पर प्रसन्नता ब्यक्त की है साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपने घरों में रहकर पूज- अर्चना करें। वर्चुअल दर्शनों पर भी जोर दिया है । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उनकी पहल पर देवस्थानम बोर्ड एंव मंदिर समितियों द्वारा चारों धामों में पहली पूजाएं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से जनकल्याण हेतु की जा रही हैं।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड ने कपाट खुलने की तैयारिया पूरी कर ली है। सेनिटाईजेशन, साफ-सफाई, बिजली-पानी की आपूर्ति, रावल, पुजारियों, वेदपाठियों हेतु आवास ब्यवस्था की गयी है। मास्क पहनना, सोशियल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग को अनिवार्य किया गया है। देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी सिंह केदारनाथ धाम में ब्यवस्थाओं का अवलोकन कर रहे है। गढ़वाल आयुक्त / उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने चारधाम के कपाट खुलने हेतु निर्दैश जारी किये हैं।
Discussion about this post