posted on : जनवरी 16, 2023 8:39 अपराह्न
कोटद्वार । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ग्रीन आर्म देवभूमि के स्वयंसेवकों ने 2023 में नववर्ष के प्रथम एक दिवसीय कैंप आकृति गौ सेवा आश्रम मोटाढांग परिसर में आयोजित किया गया । एक दिवसीय कैंप को मूक पशुओं की सेवा को समर्पित किया गया । पूर्व में मूक असहाय पशुओं की सेवा के लिए समर्पित आकृति गौ सेवा आश्रम मोटाढांग ने विभिन्न अवसरों पर सहायता प्रदान की । सेवा भाव को समर्पित आकृति गौ सेवा आश्रम परिसर में ग्रीन आर्मी के स्वयं सेवकों ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया एवं पूर्व में असहाय गौ वंश की स्मृति में फलदार पौधे का रोपण किया गया। परिसर में उपस्थित पूर्व में रोपित पौधों की निराई गुड़ाई कर खाद पानी भी दिया गया ।
एक दिवसीय कैंप में आकृति गौ सेवा आश्रम मोटाढांग की अध्यक्षा सुषमा जखमोला, किशोर जखमोला ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर सुषमा जखमोला ने कहा कि हमें समाज हित के कार्यों को करना चाहिए, इस दुनिया में अनेक ऐसे असहाय पीड़ित हैं जिनकी पीड़ा को समझने की जरूरत है इसलिए सेवा भाव का कार्य धरातल पर रहकर करना होगा तभी सार्थक समाज की परिकल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, स्वयंसेवक अजय हिंदवान, ज्योति सजवान, पूजा, किरण नेगी, साक्षी सिंघी, सौरव जुयाल, शिवांगी रावत, संदीप रावत, सत्येंद्र गुसाई आदि का पूर्ण सहयोग प्रदान हुआ।


