देहरादून : चमोली जिले में स्थिति हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की पूर्व निर्धारित तिथि को गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से स्थगित कर दिया गया है। मैनेजमेंट की ओर से यह निर्णय देश और राज्य में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसके तहत गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ ही सिख रेजीमेंट की ओर से धाम सहित यात्रा मार्ग पर तैयारियां शुरु कर ली गई थी। लेकिन अब दिनों दिन बढ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से उक्त तिथि पर निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि धाम के कपाट खुलने की अगली तिथि का निर्णय कोरोना संक्रमण की स्थिति व राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार तय की जाएगी।
Discussion about this post