देहरादून : एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। अब खबर आ रही है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत 17 और लोगों में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इसमें उनका पूरा परिवार भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि अब तक इसकी सरकारी स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है.
ABP गंगा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सतपाल महाराज और उनके पूरे परिवार का सैंपल लिया था। घर में काम करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज सहित 41 लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें 35 स्टाफ के लोग भी शामिल हैं। कर्मचारियों में भी 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी।
सतपाल महाराज, उनका बेटा और बहुएं की कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एक बेटे की रिपोर्ट में संशय बरकरार है। इसलिए उनका दोबारा सैंपल लिया जाएगा. साथ ही उनके स्टाफ के 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं और 6 की दोबारा से जांच की जाएगी। 12 स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।



Discussion about this post