- भगवान बदरीनाथ जी के ध्वज तले सांकेतिक रूप से आयोजित हो रहा देवडोलियों का कुंभ स्नान।
ऋषिकेश । भगवान बदरीविशाल के ध्वज तले त्रिवेणीघाट में कुंभ स्नान के पश्चात श्री सेमनागराजा, श्री घंटाकर्ण महाराज, मां सुरकंडा, दक्षिण काली, श्री भद्रकाली की डोलियां भरत मंदिर परिसर पंहुंची तथा मंदिर की परिक्रमा की। सबको आशीर्वाद दिया।
श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासत शोभा यात्रा समिति के नेतृत्व में देवडोलियों ने भरत मंदिर परिसर से प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार हेतु प्रस्थान किया। इससे पूर्व देवडोलियों के कुंभ स्नान के कार्यक्रम के संबंध में प्रदेश के पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज से श्री देवभूमि लोक संस्कृति विसारत शोभा यात्रा समिति अध्यक्ष पूर्व विधायक मोहन सिंह गांववासी वार्ता कर चुके हैं।
कोरोना के कारण देवडोलियों के स्नान का कार्यक्रम सांकेतिक रखा गया है। कल 25 अप्रैल देवडोलियां हरिद्वार कुंभ स्नान करेगी तत्पश्चात अपने गंतब्य को लौटेगी। इस अवसर पर महंत हर्षवर्धन शर्मा, संयोजक संजय शास्त्री, डी.एस. गुसाई, रवि शास्त्री, अशोक अग्रवाल,रूक्मणी रौतेला, दीप शर्मा, जयेन्द्र रमोला, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के अन्य जिलों से देवडोलियों का कुंभ स्नान का कार्यक्रम कोरोना के कारण टल गया।
Discussion about this post