कोटद्वार । समाजसेवी आशीष जल्दी ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाये है ।
आशीष ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विगत कुछ समय से क्वारंटाइन सेंटरों में दिये जा रहे भोजन मे कीड़े मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही है। तथा क्वारेंटीन किए गये लोगों को बासी भोजन परोसे जाने के आरोप लग रहे हैं, जिसकी शिकायतें नियमित रूप से क्वारांटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट के माध्यम से मिल रही है।
उन्होने माँग की है कि यदि उक्त भोजन व्यवस्था हेतु राज्य सरकार, जिला प्रशासन द्वारा किसी फर्म ठेकेदार को भुगतान किया जा रहा है तो संवहित खर्च, ठेकेदार के विरूद्ध आपदा एक्ट तथा हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। क्योंकि इस प्रकार का बासी कीड़ेदार भोजन खाकर बूड़े, बच्चों को ज्यादा खतरा है। उन्होने इसका तत्काल सज्ञांन लेते हुए आवश्यक कार्यावाही करने की बात करते हुए सबंधित नोडल अधिकारी पर भी कार्यवाही करने की मांग की है । इस अवसर पर पार्षद कविता मित्तल ,मिनाक्षी कोटनाला ,राजेंद्र सिंह गुसांई मौजूद रहे ।



Discussion about this post