posted on : नवम्बर 22, 2022 5:00 अपराह्न
कोटद्वार । इंस्टिटयूट आफ हाॅस्पिटलिटी मैनेजमेहंट एण्ड साइंसेज में स्पेशल 99 मैगी इवेन्ट का आयोजन हुआ, जो कि नेस्ले कम्पनी ने प्रायोजित किया । इस अवसर पर मैगी से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाया गया व परोसा गया। जिसमें मुख्य रूप से मैगी समोसा, मैगी पिज्जा, मैगी पराठा व मिष्ठान में मैगी मूज आदि मैगी से सम्बधित पकवान बनाये गये। यह कार्याक्रम आईएचएमएस इंस्टिटयूट के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटेल हयात रेजिडेन्सी के एचआर मैनेजनर निखिल राजे एवं विशिष्ट अतिथि सहायक एचआर मैनेजनर तथा मुख्य वक्ता के रूप में हेरिटेज स्कूल कोटद्वार की प्रधानाचार्या रूपानन्दा सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन राजीव ठाकुर ने किया । संस्थान के एकादमी निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि इस प्रकार के अभिनव कार्यक्रमों का भविष्य में इसी तरह आयोजन होता रहेगा जिससे छात्र-छात्राओं के भोजन बनाने की कला व उसमें नवीन प्रयोगों को करने की विधा का विकास होगा। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध संचालक बीएसनेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, निदेशक कर्नल बीएस गुसाँई, शुभांग वालिया, पंकज कुकरेती, नवीन किशोर, एवं सपना रौथाण उपस्थित रही।