posted on : नवम्बर 20, 2022 4:34 अपराह्न
देहरादून : राजस्थान से आये एक बुज़ुर्ग गंगा में डूबे, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन । आज 20 नवम्बर 2022 को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा,परमार्थ घाट पर सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की बहने की सूचना से एस.डी.आर.एफ को सूचित कराया गया। उक्त सूचना पर एस.डी.आर.एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च आपरेशन शुरू किया गया। एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा परमार्थ घाट से पशुलोक जलाशय तक सभी सम्भावित स्थानों पर डाइविंग, व राफ्ट द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।परन्तु, डुबे हुए व्यक्ति का अभी तक कुछ पता नही लग पाया है। गंगा में डूबे लापता व्यक्ति का हंशराज खुराना उम्र 80 वर्ष निवासी. आदर्श नगर, जयपुर राजस्थान हैं । एस.डी.आर.एफ टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश बहुगुणा, आरक्षी अनूप रावत, आरक्षी शिवम, आरक्षी पंकज एवं आरक्षी सुमित तोमर शामिल रहे ।