posted on : नवम्बर 20, 2022 4:18 अपराह्न
धुमाकोट/पौड़ी : एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा पुलिस कार्मिकों को दी गयी रेस्क्यू ऑपरेशन के सम्बन्ध में जानकारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु एस.डी.आर.एफ टीम से समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव उपकरणों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज 20 नवम्बर 2022 को SDRF टीम द्वारा मय राहत एवं बचाव उपकरणों सहित थाना प्रांगण धुमाकोट में पुलिस कार्मिकों को किसी अप्रिय घटना घटित होने पर किए जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताकर उपकरणों के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमे प्राथमिक उपचार देना, घायलों की देखभाल करना, रॉक क्लाइबिंग, रेपलिंग, रिवर क्रोसिंग, घायल व्यक्तियों को ऊंचाई वाले स्थानों से सुरक्षित निकलना, भूकम्प आने पर क्या करें, घायलों को किसी क्षतिग्रस्त भवन से सुरक्षित बाहर निकलने के साथ-साथ ही राहत एवं बचाव के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की जानकारी दी गयी।