हरिद्वार : सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन निःशुल्क योजना के अन्तर्गत शनिवार को बद्रीनाथ धाम यात्रा के लिये 39 सदस्य दल भेजा। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना’ के अर्न्तगत बद्रीनाथ धाम यात्रा के लिये 39 वरिष्ठ नागरिकों को ले जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुखमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने बताया कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा का यह चार दिवसीय कार्यक्रम है। यात्री दल प्रथम दिन जोशीमठ, दूसरे दिन बद्रीनाथ धाम, तीसरे दिन बद्रीनाथ से वापसी श्रीनगर रूककर चौथे दिन वापस हरिद्वार लौटेंगे। उन्होंने कहा कि ‘दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना’ के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा जनपद के वरिष्ठ नागरिकों कों श्री बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री धाम, श्री रीठा-मीठा साहिब (नानकमता साहिब), ताड़केश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), गैराड गोलू ( बागेश्वर ), बैजनाथ (बागेश्वर), गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), ताड़केश्वर (पौड़ी), महासू देवता हनोल (देहरादून), कालिंका (पौड़ी गढ़वाल), ज्वाल्पा (पौड़ी गढ़वाल), कलियर शरीफ (हरिद्वार) की निःशुल्क यात्रा मोटर मार्ग से करवाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिको को जिनकी आयु 60 वर्ष हो या उससे अधिक हो को श्री बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री धाम, श्री रीठा-मीठा साहिब (नानकमता साहिब), ताड़केश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), गैराड गोलू (बागेश्वर), बैजनाथ (बागेश्वर), गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), महासू देवता हनोल (देहरादून), कालिंका (पौड़ी गढ़वाल), ज्वाल्पा देवी (पौड़ी गढ़वाल) में निःशुल्क यात्रा, परिवहन, भोजन, व आवास की व्यवस्था प्रदान की जाती है। इस अवसर पर यात्रा के नोडल अधिकारी सुनील मैठाणी, आशीष कुमार, मनोज कुमार तोमर, मनीषा शर्मा,तीरथ सिंह रावत, गंभीर कोहली, राजेश जुयाल, प्रताप नेगी, नरेन्द्र नाथ, किशन लाल, प्रेम कुमार, जयप्रकाश गौड, शांति देवी, कमला देवी आदि उपस्थित रहे।