कोटद्वार। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनियां गांधी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से सोनिया गांधी पर दर्ज मुकदमें को तत्काल मुकदमा वापिस लेने की मांग की है।
स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी पार्क में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केन्द्र में सत्तासीन भाजपा नेताओं के इशारे पर कर्नाटक सरकार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनियां गांधी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर अपनी राजनीतिक हताशा का परिचय दिया है। कहा कि वर्तमान में केन्द्र में सत्तासीन सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है तथा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने एवं लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अब कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमें दर्ज कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में भाजपा के नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है, तथा झूठे वादे कर लोगों की आंखों में घूल झोंक रहे है, कहा कि भाजपा सरकारों के लिये गये जनविरोधी निर्णय से देश की आर्थिक व्यवस्था चैपट हो गयी है। जिसका खामियाजा भाजपा सरकारों को भुगतना पड़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमों को तत्काल वापिस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ दिया जायेगा।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, महानगर महिला अध्यक्ष शकुन्तला चौहान, कृष्णा बहुगुणा, विनीता भारती, हर्षिता, बलवीर सिंह रावत, हेमचंद्र पंवार, विजय नारायण सिंह, मनोज रावत, प्रदीप नेगी, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद नेगी, नीरज बहुगुणा, विजय माहेश्वरी, अनुज, शुभम मौजूद थे।



Discussion about this post