कोटद्वार । कोरोना महामारी के चलते पूरे देश के विघालय एवं महाविद्यालय बंद चल रहे है जिसके कारण पढाई भी आँनलाइन चल रही है । कई विद्यालय व महाविद्यालय ऑनलाइन प्रतियोगिता भी करवा रहे है जिससे छात्र बोर न हो सके व पढाई के टच से न हट सके । इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में करियर एवं काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में कोविड 19 विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन जागरुकता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन जागरूकता क्विज का आयोजन छात छात्राओं के मध्य वैश्विक महामारी के प्रति जानकारी और जागरूकता बनाये रखने के साथ ही उनके ज्ञानवर्धन के दृष्टिगत किया गया है। करियर काउंसलिंग संयोजक डॉ. विनय देवलाल ने बताया कि डॉ. उषा सिंह द्वारा बनाये गए जागरूकता क्विज फॉर्म से प्रतियोगिता करवाये जाने का उद्देशय छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा, परीक्षा और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी जानकारी देना है ताकि छात्र छात्रायें ऑनलाइन परीक्षा की तकनीकी जानकारियों से पूर्व में ही अवगत हो सके। ऑनलाइन जागरूकता क्विज प्रतियोगिता में दीपक बौंठियाल, कोमल गुसाईं, अभिनव सिंह, आंशिका बिष्ट, ममता भंडारी, विवेक रावत, प्रीति केष्टवाल, कामिनी पाल, मानसी बिंजोला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।



Discussion about this post