posted on : सितम्बर 24, 2022 4:35 अपराह्न
द्वारीखाल । ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा की अगुवाई में पहाड की बेटी अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने हेतु शनिवार को डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। वनतरा रिसोर्ट में रिसेप्सनिस्ट के पद पर कार्य कर रही ग्राम श्रीकोट की अंकिता भण्डारी उम्र 19 वर्ष को विगत 18 सितम्बर को रिर्सोट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर एवं अंकित गुप्ता ने हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। सामाजिक संगठनों एवं मीडिया कर्मीयों ने लगातर इस सम्बन्ध में दबाव बनाया गया जिसके फलस्वरूप शनिवार को सातवें दिन अंकिता का शव नहर से बरामद हुआ।
महेन्द्र राणा ने कहा कि जब तक पहाड की बेटी अंकिता भण्डारी के हत्यारों को फांसी की सजा नही मिलती तब तक हम चुप नही बैठेंगे। यह हमारी अस्मिता का प्रश्न है। इस बीच भीड ने भी अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने के नारे लगाये। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी पौडी गढवाल को ज्ञापन भी दिया गया। इस अवसर पर कनिष्क प्रमुख कल्जीखाल अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत विवेक नेगी, अजय पटवाल प्रधान दिबई, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख महेन्द्र सिंह मवाणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत जयकृत थपलियाल, अनुराग नेगी, भारत भूषण, दीपक असवाल एवं अन्य बुजुर्ग युवा मातृशक्ति ने धरना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।


