posted on : सितम्बर 24, 2022 12:05 अपराह्न
ऋषिकेश : पूर्व राज्यमंत्री के आरोपित बेटे के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई। अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चल गया है। उत्तराखंड में पहली बार सीएम के आदेश पर किसी आरोपी के संपत्ति पर बुलडोजर चला है। पुलिस की टीम पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट को गिराने के लिए रात में ही बुलडोजर लेकर पहुंची।आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपित के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू किया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रिजॉर्ट को जेसीबी से तोड़ दिया गया है।
अंकिता की हत्या की बात सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने रिजॉर्ट के अवैध निर्माण की शिकायत भी की थी। साथ ही लोग रिजॉर्ट के ध्वस्तीकरण की मांग पर अड़े थे। लोगों ने कहा कि, वह राज्यमंत्री का बेटा होने के चलते दबंगई दिखाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि रिजॉर्ट अनैतिक कार्य का अड्डा था। वनंत्रा रिजॉर्ट का संचालक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी को ग्राहक के साथ गलत काम करने का दबाव बनाया था। उसने स्वयं यह बात कबूल की है। लेकिन जब अंकिता ने अनैतिक काम करने से इंकार कर दिया तो उसकी हत्या करी दी गई।


