हरिद्वार । श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल, कनखल की शुक्रवार को पेशवाई निकाली गई। मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने तुलसी तिराहे पर देररात्रि में पेशवाई का स्वागत किया। उन्होंने श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के साधु-संतों को फूल माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पेशवाई एक्कड कलां से प्रारंभ होकर ज्वालापुर, शंकर आश्रम, सिंहद्वार, दादूबाग कनखल, शंकराचार्य चौक होते हुए तुलसी चौक पहुंची, जहां मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल आदि ने श्री पंचायती निर्मल अखाड़े के महंत ज्ञानदेव जी महाराज, पंच प्यारों सहित अन्य साधु-संतों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने गुरू ग्रंथ साहेब की पालकी पर मत्था टेका। साधु-संतों ने मेलाधिकारी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।