कर्णप्रयाग / चमोली । बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के समीप जलेश्वर नामक स्थान पर मंगलवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घनाग्रस्त हुई बस बाहरी राज्यों से जिले में लौट रहे स्थानीय लोगों को लेने कर्णप्रयाग से गौचर जा रही थी। घटना में वाहन में सवार वाहन चालक को गंभीर चोटे आयी हैं। जिसे चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
बता दें कि इन दिनों राज्य सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से चमोली जिले से रोजगार के लिये गये लोगों को बड़ी संख्या में जिले लाया जा रहा है। जिनका गौचर में स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वारंटाइन अथवा फेसेलिसटी क्वारंटाइन में निर्णय किया जा रहा है। ऐेसे में मंगलवार को बाहरी क्षेत्रों से गौचर पहुंचे होम क्वारंटाइन वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये परिवहन विभाग की ओर अधिगृहत बस देर रात करीब साढे आठ बजे कर्णप्रयाग से गौचर की ओर जा रही थी। इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर जलेश्वर नामक स्थान पर बस अचानक अनियंत्रित होकर नदी किनारे जा गिरी। जिससे बस में सवार चालक हाल ऋषिकेश निवासी अमित सती पुत्र जगदीश सती घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमित की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है।



Discussion about this post